मुंबई में लापता डॉक्टर दीपक अमरापुरकर का शव वर्ली में नाले के पास मिला
मुंबई: मुंबई में बारिश 7 लापता लोगों में से एक डाक्टर दीपक अमरापुरकर का शव बरामद हो गया हैं. उनका शव वर्ली में नाले के पास मिला है. इससे पहले एलफिंस्टन में उनके एक मैनहोल में गिरने की आशंका जताई गई. वह पेट से जुड़े मामलों के बेहतरीन डॉक्टरों में से एक थे. घर के पास ज़बरदस्त पानी भरे होने के चलते वह गाड़ी छोड़ पैदल घर के लिए निकल गए थे. इस दौरान खुले पड़े एक मैनहोल में गिरने के चलते जान गवां दी. कुछ चश्मदीदों ने उन्हें गिरते हुए देखा. उनकी छतरी से उनकी पहचान हुई है.
उधर, भारी बारिश के बाद मुंबई में धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं. सब कुछ पटरी पर लौट रहा है, हालांकि आज भी भारी बारिश की चेतावनी है. इससे पहले एक दिन की बारिश ने जैसे मुंबई की कमर ही तोड़ दी. इसके चलते मुंबई और आस पास मरने वालों की संख्या 15 हो गई है जिनमें 6 लोग मुंबई में मारे गए हैं. 4 लोग ठाणे और 4 लोग पालघर में जान गंवा बैठे हैं. इसके साथ ही पानी उतरने के साथ-साथ जगह कचरे का अंबार लग गया है. गंदे पानी के चलते बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. पहले से खस्ताहाल मुंबई की सड़कों के गड्डे और गहरे हो गए हैं. सैलाब से जान माल के साथ-साथ भारी आर्थिक नुकसान की भी आशंका है.
मुंबई में लापता डॉक्टर दीपक अमरापुरकर का शव वर्ली में नाले के पास मिला
Reviewed by Unknown
on
August 31, 2017
Rating:
No comments: