कमल का फूल हमारी भूल लिखा तो फेसबुक ने किया ब्लॉक
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग हमेशा से इस प्लेटफॉर्म को लोगों की आवाज बताते रहे हैं. जकरबर्क कहते हैं कि वो फेसबुक को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जहां लोग खुलकर बिना डर के अपनी बातें रख सकें. लेकिन जी न्यूज के एक पूर्व पत्रकार मोहम्मद अनस का दावा है कि फेसबुक ने उसे 30 दिनों के लिए सिर्फ ब्लॉक कर दिया, क्योंकि उसने एक रेस्ट्रों की बिल पोस्ट की थी. इस बिल में लिखा था, ‘कमल का फूल हमारी भूल’.
मोहम्मद अनस ने बिल को फेसबुक पोस्ट पर ये लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया था, ‘व्यापारी अपने कैश मेमो पर प्रिंट करा कर जनता से बता रहे हैं कि बीजेपी को वोट देकर गलती हो गई हैं.’
कमल का फूल हमारी भूल लिखा तो फेसबुक ने किया ब्लॉक
Reviewed by Unknown
on
October 05, 2017
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgk-POVtYQmSCuGLkk7wk05P3gKSYueZrUuOMIgNa8kvq3EQrqQIuPQo7LVNkGLRXhT2-wnHWht18gyfxxSnOCATxqtKUiXPeg-r5vCptd9nZsrFJ-y5jg3hP3grgvJ_GvYWUMkvUFY1r4/s72-c/_90153173_mediaitem89863488.jpg)
No comments: