ग्राउंड रिपोर्ट: कासगंज में सड़कों पर सन्नाटा, गलियों में उबाल
एक तरफ देश गणतंत्र दिवस मना रहा था और दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश का कासगंज दंगो की आग में जल रहा था, दंगो की वजह बिल्कुल साफ और सुनियोजित थी हुआ कुछ
ऐसा कि मुस्लिम समाज 26 जनवरी के दिन तिरंगा फहराने की तैयारियां कर रहा था और दूसरी तरफ आखिल भारतीय विद्या परिषद और विश्व हिन्दू परिषद के गुंडे अपनी गुंडागर्दी झाड़ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचे और भगवा ध्वज लिए देशविरोधी नारे लगा रहे थे !
सब नारे समाज में जहर घोलने वाले थे जैसे कि मुल्लो का एक ही स्थान पाकिस्तान या कब्रिस्तान , हिंदुस्तान में रहना होगा तो वन्दे मातरम कहना होगा इत्यादि !
मुस्लिम समुदाय द्वारा पुरजोर कोशिश करने के बाद भी इन तथाकथित राष्ट्रवादियों का तांडव चलता रहा है जिसको अंतिम अंजाम मुस्लिम समुदाय ने दिया और सारे गुंडे भाग खड़े हुए !
लेकिन दंगो कि नियत से आए विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता वापिस लौट कर हुड़दंग शुरू कर दिया और देखते ही देखते कासगंज दंगो में तब्दील हो गया
इस पर आईपीएस संजीव भट्ट का ताजा बयान आया है और उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लागते हुए ट्वीट किया कि कासगंज बस शुरुआत है आगे आगे देखो यह नफ़रत की आग भड़ती जाएगी क्यों की यह सब भाजपा द्वारा सुनियोजित है 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव में हिंदुवादी लहर बनाने के लिए भाजपा ऐसा कर रही है जिसका और भी घटिया रूप आने वाले दिनों में दिखेगा
ग्राउंड रिपोर्ट: कासगंज में सड़कों पर सन्नाटा, गलियों में उबाल
Reviewed by Unknown
on
February 02, 2018
Rating:
No comments: